Updated Emotional FB Status in Hindi
मुझे चाहिए बिलकुल मेरे ही जैसा
किसी बेह्तर से मेरी बनती नहीं।
हम तो वैसे भी अकेले थे
क्या हुआ जो अपनों ये एहसास दिला दिया।
मेने हक़ दिया है तुझको मेरे साथ दिल्लगी करने का
मेरे दिल से खेल जब तक मेरा दिल ना भर जाए।
हम खुद को जी भर के बर्बाद करेंगे।
तुम्हे देखने से जो मिलता है
सारा मसला उसी सुकून का है।
तुम कहते हो न खुश रहा करो
तो फिर सुन लो मेरे पास रहा करो।
जो हर पल तुझे याद करती है।
समझदारी एक कला है
और हर कोई कलाकार नहीं होता।
होश में ना थे की पहचान ना सके वक़्त
जब होश आया तो ना वक़्त बचा था ना हम।
वो भी बिना दूसरे शख्स की जरुरत के।
जिस दिन वक़्त मेरा होगा
तू सोच भी नहीं सकता तेरा क्या होगा।
ना जाने क्या नज़र लगी ज़माने की
अब कोई वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।
Please give your valuable feedback in comment about how much you liked these emotional fb status in Hindi and what kind of new emotional status would you like in new post.
किसी बेह्तर से मेरी बनती नहीं।
हम तो वैसे भी अकेले थे
क्या हुआ जो अपनों ये एहसास दिला दिया।
मेने हक़ दिया है तुझको मेरे साथ दिल्लगी करने का
मेरे दिल से खेल जब तक मेरा दिल ना भर जाए।
Emotional FB Status in Hindi Language
तेरे बाद कौन रोकेगा हमेंहम खुद को जी भर के बर्बाद करेंगे।
तुम्हे देखने से जो मिलता है
सारा मसला उसी सुकून का है।
तुम कहते हो न खुश रहा करो
तो फिर सुन लो मेरे पास रहा करो।
Emotional Facebook Status in Hindi
सीने से लगा के सुन वो धड़कनजो हर पल तुझे याद करती है।
समझदारी एक कला है
और हर कोई कलाकार नहीं होता।
होश में ना थे की पहचान ना सके वक़्त
जब होश आया तो ना वक़्त बचा था ना हम।
Emotional Whatsapp Status in Hindi
आपको एक शख्स से मिले घाव को भरने सीखना होगावो भी बिना दूसरे शख्स की जरुरत के।
जिस दिन वक़्त मेरा होगा
तू सोच भी नहीं सकता तेरा क्या होगा।
ना जाने क्या नज़र लगी ज़माने की
अब कोई वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।
Please give your valuable feedback in comment about how much you liked these emotional fb status in Hindi and what kind of new emotional status would you like in new post.
No comments:
Post a Comment