Latest 2 Line FB Love & Emotional Status in Hindi
Love Status Hindi 2 Line
मैं अक्सर अपनी पेन्सिल की नोक तोड दिया करता थाक्लास मैं शार्पनर लाने वाली वो अकेली लड़की थी।
सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है…
जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने…. “तुम जैसे हजार मिलेंगे”
मैंने मुस्कुरा कर कहा…. ” मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..?? “
इन निगाहों की तलाश तुम ही हो….
सुनो…..
मिल जाओ.. फ़िर से..
कहीं अजनबी बनकर…..
“यह जो ..’छोटा’ सा…. ‘लफ़्ज’ “मुहब्बत” है
‘तू’ अगर ‘साथ’ है…. तो बहुत “खूबसूरत” है “…
Sad Status in Hindi for Life 2 Line | Fb Status
उसके हाथ की गिरिफ्त ढीली पड़ीतो महसूस हुआ…..!!!!!!!**
यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है…
बुलंदी की उडान पर हो तो ,जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,आसमान में ठिकाने नही होते ।।
चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।
कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और …ख़ुश भी रहूँ ।।
छत टपकती है उसके कच्चे घर की ,
वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं माँ..
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ” ऐ बेखबर ”
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे….।।
सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।
Sad Status in Hindi 2 Lines
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।
बुरे मिजाज को बरदाश्त करना
अच्छे मिजाज की बेहतरीन अलामत है!
अजीब था उनका अलविदा कहना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ!
सब कुछ सिखाया जा सकता है पर
किसी की भावनाओं की कद्र करना कैसे सिखाया जाये..
कल हवाओं का कत्ल इस तरह सरेआम हुआ,
कातिल आदमी था, पटाखों पर इल्ज़ाम हुआ।
2 Line Status for Husband in Hindi
सुनो ,मुझसे जरा दूर ही रहा करोबार बार बात करने की कोशिश न किया करो ….
.यही बताने के लिए मैं सुबह से उसे दस बार कॉल कर चुका …
Two Line Love Shayari in Hindi
कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे..!!!समझे ना जिसे तुम आखो से, वो बात जुबानी कह देंगे..
No comments:
Post a Comment