Top 50+ Attitude & Emotional Love Status in Hindi | FB Status Hindi

Top 50+ Attitude & Emotional Love Status in Hindi

Emotional Status

इतना बन कर मत दिखाया करो हमारे सामने
तुम्हे तुमसे ही चुरा लेंगे तुम्हारे ही सामने।
बहुत आवाज लगाई उसे रोकने के लिए
लगता है बचपन बहुत दूर निकल गया।
मुझे तेरी चाहत से ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है।

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

बरसात गिरी और कानो में कह गयी
गर्मी किसी की भी हो हमेशा नहीं रहती।
लगता है भूल गए गए हो शायद
या फिर कमाल का सब्र रखते हो।
मैं बन जाऊं तस्वीर, तुम बन जाओ फ्रेम
और नीचे लिखवा देंगे प्रेम, प्रेम और प्रेम।

Emotional Status Hindi

फकीरों की सोहबत में बैठा कीजिये साहब
बादशाही का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा।
घडी घडी वो हिसाब करने बैठ जाते है
जबकि पता है जो भी हुआ बेहिसाब हुआ।

Emotional Sad Status

कौन करता है इस दौर में मुद्दतो तक इंतजार किसी का
लोग हर रात के साथ खवाब बदल लेते है।
निकलते है आँसू जब मुलाकात नहीं होती
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती
आप याद न आओ ऐसी सुबह नहीं होती
हम आपको भूल कर सोये ऐसी रात नहीं होती।

Emotional Whatsapp Status

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सर पे
मयख़ाने से कह दो दरवाजा खुला रखे।
ख्याल रखा करो अब तुम अपना
तुम अब सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो।

Emotional Love Status

चलो माना आदत है तुम्हे तड़पने की लेकिन सोचो कोई मर गया तो।
इसे इश्क़ कहो या पागलपन
पर तुमसे पहले सो जाना अब अच्छा नहीं लगता।

Emotional Attitude Status

बात ये नहीं है कि मुझे कोई प्यार करने वाला नहीं है
बात ये है की अब मुझे प्यार नहीं होता।
चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िंदगी
हर शाम जहाँ हसीन थी और हम तुम अजनबी।

Emotional Breakup Status

तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।
वो लोग बहुत ख़ास होते है हमारी ज़िंदगी में
जो अपनी नींद भूल जाते है हमसे बात करने के लिए।

Emotional Status in Hindi

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है मगर
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।
गुज़र रही ज़िन्दगी बड़े नाजुक दौर से
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से।

Emotional Hindi Status

मेरी हर नमाज़ की पहली दुआ हो तुम।
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो
मुझे भी अपनी ज़िद बना लो।

इसी तरह के इमोशनल स्टेटस हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेजो को लाइक करें।

No comments:

Post a Comment