Latest Fb Status, Love & Sad Shayari in Hindi | FB Status Hindi


Latest Fb Status, Love & Sad Shayari


Latest Fb Status, Facebook Status Shayari

सर्द रातों की तन्हाई में, दिल अपना कुछ यूं बहलाते हैं..
कुछ उनका लिखा दुहराते हैं, कुछ अपना लिखा मिटाते हैं!!

Sad Shayari FB

इश्क बेरोजगारों का काम है
लेकिन टिकता रोजगार वालो के पास है…

FB Sad Shayari

परिंदा सूखी झील से, यह कहकर गया
जुदाई के लिए मजबूर, मुझे मेरे हालात कर रहे है…

Latest Sad Shayari

इश्क़ में हार भी मुमकिन है मगर बदले में…
फूल से चेहरे पे तेज़ाब ना डाला जाए ..।।

Sad Shayari Facebook

लोगो से याद ना करने का
सिकवा मत करो क्यूंकि जो इंसान
अपने रब को भूल सकता है
वो सब को भूल सकता है

Sad Shayari Status

यूँ याद आते हो तुम मुझे जैसे
किसी को हम जानते ही नहीं सिवाए तुम्हारे

FB Shayari Sad

जिस राह पर हर बार मुझे अपना कोई छलता रहा
फिर भी ना जाने क्यों में उसी राह पर चलता रहा

Sad Shayari on Facebook

ये किसने डाले है पाँव पानी में
कि बहते बहते रुक गया दरिया

Love and Sad Shayari Facebook

मेरे इज़हार पर कुछ इस तरह हाँ कहा उसने
कि बात करते करते मेरी माँ को माँ कहा उसने

Sad FB Shayari

थोड़ा तो आंसुओ के साथ बाहर निकल ऐ दर्द
क्यों तू भी ज़िद्दी बनकर बैठा हुआ है मेरे सीने में

Sad Shayari Latest

क्या करोगे अब मेरे पास आकर
खो रहे हो तुम मुझे बार बार आजमाकर

Love Sad Shayari

घमंड ना कर अपनी ज़िंदगी पर, तकदीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है

Sad Shayari Facebook Status

कभी तुम भी लिखा करो दो शब्द हमारे लिए
हमें सिर्फ लिखना नहीं पढ़ना भी अच्छा लगता है

Sad Shayari for FB

तुम्हारे साथ भी छूटा, तुम अजनबी भी हुए
मगर जमाना अब भी तुम्हे मुझमे ढूंढ़ता है

Facebook Sad Shayari

जो जख्म दिखते नहीं है
वो दुखते बहुत है

Hindi Sad Shayari for Facebook

सुनो आदत ना डालो मुझे पढ़ने की
या तो ऊब जाओगे या फिर डूब जाओगे

Sad Shayari

रात भर करते रहे उनकी तारीफ चाँद से
चाँद इतना जला के सुबह तक सूरज हो गया

Status Shayari Sad

तुझे चिट्ठियाँ नहीं करवटो की नक़ल भेजेंगे
अब चादर के नीचे कार्बन लगाने लगे है

FB Sad Shayari in Hindi

फ़ुरसत अगर मिले तो मेरी पोस्ट पढ़ना ज़रुर दोस्तों
में तुम्हारी बेताबियों का मुकम्मल जबाब हूँ

Sad Shayari Status Hindi

नाम तो काँटों का ही लगेगा
यह सोचकर, कई बार फूल भी ज़ख्म दे जाते है

Sad Shayari Status in Hindi

मेरे चेहरे से न अंदाजा लगाना इस उम्र का
मुझ पर बीती है बहुत, मैने गुज़ारी कम है

Love Sad Shayari Status

मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है
तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है

Facebook Sad Shayari in Hindi

वो बेवफा है तो क्या हुआ, मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको

Sad Love Shayari for Facebook

किताबों की एहमियत अपनी जगह जनाब
सबक वही याद रहता है, जो वक़्त और लोग सिखाते है

Love & Sad Shayari

तमाम सज्दे – इबादते तेरे नाम कर दी
जब खुदा से सामना होगा देखा जायेगा

Love and Sad Shayari

मुझे खैरात नहीं चाहिए बस अपने हक़ का इंतज़ार करता हूँ
में इक बंद दरवाजे जैसा हूँ तेरी दस्तक का इंतज़ार करता हूँ

Latest New Sad Shayaris

सज्दा बगैर हुस्ने अक़ीदत है बे-असर
माथे पर जो निशान है, दिल पर भी होना चाहिए

These are some best sad shayari in hindi from our Emotional Fb status collection. Read and share this on your social media profiles and pages.

No comments:

Post a Comment